मोदी जी के ही गुजरात में अब एक और केजरीवाल तैयार होने लगा है। अब हार्दिक पटेल भी निकल पड़े हैं केजरीवाल जैसे। गुजरात के पटेल समुदाय को एक विशेष आरक्षण की मांग को लेकर जो आंदोलन शुरू हुआ, आज गुजरात बंद के स्तर तक पहुंच गया है। गुजरात हिंसा के लगभग १३ सालों बाद फिर कर्फ्यू लगाया गया।
कल हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था, और बाद में रिहा भी कर दिया गया। लेकिन उनके समर्थकों ने कई जगह तोड़फोड़-आगजनी भी की, ऐसा करना सही नहीं। (हिंसा की आलोचना तो होनी ही चाहिए, शांतिपूर्ण आंदोलन चले तो मोदी जी घबरा जाएं। कहीं एक और केजरीवाल न आ जाये। )
शायद भारत की राजनीति में एक और किरदार अपनी पकड़ बनाने में कामयाब होने जा रहा है। मोदी जी के लिए ये एक चिंता का विषय है। और हो भी क्यों ना, आखिर ये उन्ही के राज्य की कहानी जो उठ चल पड़ी है।
मैं यकीन मानता हूँ कि हार्दिक पटेल का एक वाक्य तो मोदी जी और उनके भाजपा वालों को जरूर खंजर की तरह लगा होगा कि, "हम भी केजरीवाल के स्तर जैसा ही कुछ करेंगे।"
अब वे मन ही मन विचार कर रहे होंगे कि एक कम था जो दूसरा भी चल निकला।
अब तो मैं ये सोच रहा हूँ कि सरदार पटेल जी पर मोदी जी और भाजपा वाले इतना भाषण देते रहे है, क्या अब वे पटेल आरक्षण पर भी कुछ बोलेंगे या नहीं। हार्दिक पटेल के आंदोलन के बाद से तो सरदार पटेल जी भी पटेल समुदाय के ही है। अब स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का क्या होगा ? या तो आरक्षण मिलेगा, नहीं तो. … एक और केजरीवाल पूरी तरह से तैयार।
अब वे मन ही मन विचार कर रहे होंगे कि एक कम था जो दूसरा भी चल निकला।
अब तो मैं ये सोच रहा हूँ कि सरदार पटेल जी पर मोदी जी और भाजपा वाले इतना भाषण देते रहे है, क्या अब वे पटेल आरक्षण पर भी कुछ बोलेंगे या नहीं। हार्दिक पटेल के आंदोलन के बाद से तो सरदार पटेल जी भी पटेल समुदाय के ही है। अब स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का क्या होगा ? या तो आरक्षण मिलेगा, नहीं तो. … एक और केजरीवाल पूरी तरह से तैयार।
Post a Comment