अटल बिहारी वाजपेयी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व विख्यात कवि और अब तो भारत रत्न भी हैं। वे व्यक्ति ही कुछ अलग दर्जे के थे, कि उनकी बातों से एक सीख सीखा दी जाती थी। साथ ही वे बातों को इस अंदाज से प्रस्तुत कर सकने की क्षमता रखते थे कि सामने सुनने वाला गदगद हो जाये। सच भी है ना, ऐसे अद्भुद व्यक्तित्व वाले अटल जी का जन्मदिन प्रत्येक वर्ष एक पर्व की तरह नजर आता है और मनाया जाता है।
जी हाँ, पिछले साल ही मोदी सरकार ने जन्मदिन २५ दिसम्बर "गुड गव्रनेंस डे" के रूप में मनाना शुरू किया है।
Post a Comment