सलमान खान बरी हुए, मान लेते हैं सलमान दोषी नहीं, मगर दोषी है कौन आखिर ?? अब आरोपों का क्या है वो तो लगाये ही जाते रहेंगे, आरोप हटाये भी जाते रहेंगे। सबूत आएंगे भी और मिटाये भी जायेंगे।
जब आरोपी सलमान खान होगा..... तो है किसी की मजाल आरोप साबित करके दिखा दे। १३ साल का आरोप है फिर भी कई बार सलमान दोषी साबित किये गए, फिर गवाह भी अपने बयान से पलटे गए। इसी बात पर मुझे सन्नी देओल का डायलॉग याद आ गया :- "गवाह बेचे जाते हैं खरीदे जाते हैं। " शायद इस केस में भी ऐसा ही हुआ होगा, गवाह मिलते ही खरीद डाले। (बस, ऐसी आशंका लगती है)
इन्ही सब के बीच एक बात बार-बार जहन में आती है कि सलमान तो दोषी नहीं हुए जैसा कोर्ट ने फैसला सुनाया। लेकिन दोषी है कौन आखिर ?? वो क्यों खुला घूम रहा है ?? न्यायिक व्यवस्था ऐसी तो नहीं होनी चाहिए थी, जिससे दोषी आजाद रहे, चाहे कोई भी हो। सलमान नहीं तो असली दोषी का क्या ?? हो न हो आरोपी तो सबको सलमान खान ही लगते है, लेकिन नाम इतना बड़ा है कि...... ????
Post a Comment