"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

फ्रीडम 251 दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन धोखा या सच ?

{[['']]}

क्या भाई कौन यकीन करेगा केवल ₨ 251 में एक स्मार्टफोन मिल जायेगा और इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स मिलने भी कहाँ मुमकिन है। 
पर ये रिंगिंग बेल्स कंपनी ने न जाने क्यों मीडिया और रिव्यु साइट्स को एक अलग ही मोबाइल व्हाइटनर लगा कर दे दिया। जाहिर है वो असल नाम को छुपाना चाहते थे (आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं। )

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा है कि कंपनी ने इतने कम दाम पर फोन जरूर बेचने का फैसला किया है लेकिन 251 रुपये की बिक्री में भी कंपनी को प्रति फोन 31 रुपए का मुनाफा होगा।


Freedom 251 के खास फीचर्स
- 3.2 MP रीयर कैमरा और 0.3MP फ्रंट कैमरा
- 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल मेमोरी (ROM)
- 4 इंच WVGA आईपीएस स्‍क्रीन
- 1.3 गीगा हर्ट्ज क्‍वाडकोर प्रोसेसर
- 1450 mAh बैटरी
- ड्यूल सिम, 3G जीएसएम
- एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप ओएस
-SD कार्ड के जरिए 32GB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।  

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment