"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

सियाचिन रेस्क्यू ऑपरेशन का फेक वीडियो वायरल

{[['']]}
सियाचिन रेस्क्यू ऑपरेशन का फेक वीडियो
सियाचिन रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लांस नायक हनुमनथप्पा क़रीब 6000 मीटर की ऊंचाई पर आठ मीटर बर्फ के भीतर ज़िंदा मिले।  जैसे ही खबर न्यूज़ फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर और कुछ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक फेक वीडियो वायरल होने लगी, जिसमें एक जवान को बर्फ में से निकला जा रहा है। साथ ही यह भी दवा किया गया कि ये वीडियो हनुमनथप्पा को बचाने वाला वीडियो है। 
 बस फिर क्या था, जो भी वीडियो देखता... शेयर कर देता। ऐसी स्थिति में खुद "इंडियन आर्मी" ने ऑफिशियल तौर पर ये बात स्पष्ट कर दी कि ये ताज़ा रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो नहीं है और ये एक पुराना वीडियो है जिसे बिना किसी जांच पड़ताल के लोग शेयर किए जा रहे हैं। 

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment