बुधवार को स्मृति ईरानी ने सरकार की तरफ से अपना पक्ष सामने रखा, जिसके बाद उन्होंने खूब वाह वाह बटोर लीं। बल्कि अपनी बातें सामने रखते हुए उन्होंने यह तक मायावती से कह दिया था कि, "यदि आप मेरी बातों से संतुष्ट नहीं हुईं तो मैं अपना सिर काट कर आपके चरणों में डाल दूंगी।"
अब शुक्रवार को मायावती जी ने राज्य सभा में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी जी पर तीखा हमला बोला और कहा कि, "वे रोहित वेमुला कांड पर उनकी बातों से संतुष्ट नहीं हैं. लिहाज़ा, उन्हें अब अपने वादों को पूरा करना चाहिए।" मायावती ने यहाँ तक कहा कि सच कुछ और ही है और सच को दबाने की साजिशें की जा रही हैं।
तो अब क्या होगा..??? स्मृति ईरानी जी को "जो वादा किया है निभाना पड़ेगा" या वो फिर से नयी सफाई पेश करेंगी।

यूँ तो सब ही जानते है कि किस नाटकीय अंदाज़ के चलते उन्होंने लाइव टीवी पर सभी को अपनी और खींच लिया था। कुछ समय तक तो सोशल मीडिया ने उनकी तारीफों के पुल बाँध दिए। लेकिन बाद में और खास तौर पर आज मीडिया, ट्वीटर और बाकी सोशल मीडिया ने स्मृति के खिलाफ आग उगलनी शुरू कर दी। रोहित की माँ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया कि उन्होंने झूठ बोला है।
स्मृति ईरानी मामले को और भटका रहीं है रोहित को बीते सात महीनों से कोई वजीफा भी नहीं मिला। बता दें कि स्मृति ने संसद में हुई बहस के दौरान झूठ क्यों कहा कि रोहित का वजीफा नहीं रोक गया।
अधिक जानकारी के लिए देखें :- http://www.jansatta.com/rajya/smriti-irani-lied-in-parliament-says-rohith-vemulas-family/72306/
अधिक जानकारी के लिए देखें :- http://www.jansatta.com/rajya/smriti-irani-lied-in-parliament-says-rohith-vemulas-family/72306/