"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी को समर्पित..

{[['']]}




संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का 126वां जन्मदिन आज है ..
------


Today is 126th birth anniversary of Baba Saheb Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar.

Happy Birthday Bahasaheb !



A salute to the architect of the Indian Constitution and deepest gratitude to you for fighting against and abolishing the ages old social discrimination which was rampant in India and uplifting the lower castes from the millennia old inhuman behaviour & injustice.  And for guaranteeing Freedom and Right to live with self-respect to every citizen of India. Thank You !


You will always be a source of inspiration to me. 



=========
JAI BHIM
=========

"बाबा साहेब जी को समर्पित मेरी एक कविता "
-----
-----
... बचपन से साए में जीते जीते ...
बड़े हुए... फिर भी रहे वही साए उनके पीछे पीछे,

नजर न आया क्या करना है...
इस जालिम समाज में कैसे रहना है,
थोड़े समय में खूब पढ़ लिख गये...
पढाई पूरी करने विलायत भी गये ,
..
वापस आकर भी दिखी उन्हें वही दशा ...
देश तो आज़ादी मांगे और हम आपस में खफा,
हर एक मार्ग देख लिया उन्होंने ..
साये की नौकरी को भी त्याग दिया उन्होंने,
बात अहिंसा की करते थे ...
गौतम बुद्ध के आदर्शो पर चलते थे,
...नामुमकिन पथ को.. मुमकिन कर डाला...
समाज में न थे जो.. उनका समाज बना डाला ,
..
हर तरह से वाकिफ थे वो...
कोई उनकी नहीं सुनता था... लेकिन सबके लिए अकेले काफी थे वो,
मकसद.. एक एक को इन्साफ दिलाना ...
वकालत में भी हाथ आजमाया,
..
उनके जितना न था किसी के पास ज्ञान..
गाँधी नेहरु प्रसाद ने रचवा डाला उनसे संविधान,
मानते है आज भी सब उनको बहुत दिमाग वाला...
1990 में भारत सरकर ने उन्हें याद कर ... भारत रत्न दे डाला,
..
छोटी सी कविता में इतने बड़े इंसान को बयां कैसे करू..
जिसने भारत को चलने लायक बनाया उसके बारे में और क्या लिखूं
..
अब न केवल संविधान बनाया...
इन्होने समानता का भी पाठ पढाया ,
जब भी जरुरत पड़ी भारत को...
तब इंसानों को इंसान बनाया :):)

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment