"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

13 अप्रैल 1919 (जलियाँवाला बाग हत्याकांड )

{[['']]}




(all pics from indiatimes.com)
13 अप्रैल 1919..... रोलेट एक्ट के विरोध में अमृतसर के जलियाँवाला बाग में .. सभा रखी गयी...
... जिसमें उधमसिंह लोगों को पानी पिलाने का काम कर रहे थे..... इस सभा से तिलमिलाए पंजाब के तत्कालीन गवर्नर जनरल डायर को आदेश दिया कि वह भारतीयों को सबक सिखा दे...
... इस पर जनरल डायर ने 90 सैनिकों को लेकर जलियाँवालाबाग को चारों ओर से घेर लिया और मशीनगनों से अंधाधुँध गोलीबारी कर दी.....बहुत से लोगों ने तो कुँए में कूदकर मरना ... अंग्रेजो की गोली से बेहतर समझा
इस हत्याकांड में 1300 के करीब लोगो का बलिदान माना जाता है...
....
.उधमसिंह ने लन्दन जाकर जनरल डायर को ही मार डाला और इस हत्याकांड का बदला लिया.... लेकिन इस अविस्मरणीय दिन 13 अप्रैल को हमें भूलना नहीं चाहिए।  

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment