"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

प्रश्न ये है कि आखिर "बहादुर कौन"?

{[['']]}
आज कुछ प्रश्न है, जिनका सिर्फ जवाब ये माना जा सकता है कि असल में सबसे बहादुर कौन? दरअसल, अपने आप में ये सभी बहादुर है जिनके कुछ कारण और अपनी व्यथा है। आप सभी को इनमें सर्वश्रेष्ठ को चुनना है।  यह मैं भी जानता हूँ कि यह कार्य एक चुनौती से काम नहीं। आईये देखते हैं :-

1. वो मासूम बच्चा, जिसको कुछ बनने के लिए और कैरियर बनाने के नाम पर किताबों के जंगल जाल में उतार दिया गया है। खेलने कूदने की इस उम्र में वह कुछ जी-तोड़ मेहनत रहा है ताकि कुछ बन सके। 


2. किसी पार्टी की टिकट लेकर चुनाव लड़ने वाला, वो प्रत्याशी,  जो सच्चाई और ईमानदारी की राह पर राजनीति को सुधरने निकला है। 

3. सियाचीन की -40 डिग्री सेल्सियस की सर्दी में खड़े होकर ,देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान, जिनका घर भी है अपने भी है और कुछ सपने भी है जो उन्होंने भी कभी देखें थे उनकी उम्र ख़त्म हो जाती है मगर खत्म नहीं होता तो बस इन्तजार, और उनका संघर्ष। 

4. वो बेरोजगार युवक, जिसको पढाने के लिए माँ ने अपना मंगलसूत्र, बहन ने कान की बाली और पिता ने अपनी खेती वाली जमीन को साहूकार के पास गिरवी रख दिया था। 

5. माँ के गर्भ में पल रही वो लड़की, जिसे किसी भी वक़्त अपनी माँ के द्वारा तोहफ़े में मौत मिल सकती है। 

6. जमींदार के घर के बाहर बंधी वो गाय, जिसने दस वर्ष तक पूरे परिवार को दूध पिलाया था फिर भी आज वो कसाई के हाथों मरने वाली।

7.  रोज बारह घंटे या इससे भी ज्यादा, काम करने के बाद थक-हार कर घर लौटा वो पति, जिसे अभी अपनी पत्नी के लिए खाना बनाना है और बच्चों का होमवर्क भी करवाना है। 

8. रोज सुबह-शाम, दिन-रात खुद को दरिंदों की और समाज के इज्जतदार भेड़ियों की गन्दी नज़रों से खुद को बचाती, एक अकेली लड़की। 

9. बेटी की शादी के लिए, दहेज़ लोभियों के द्वार-द्वार भटककर, अपनी पगड़ी की कीमत तौलता बाप ,जिसके सपने आंसुओं के साथ बह जाते है। 

10. सरकारी अस्तपताल में ईलाज के अभाव में तडपता वो मरीज ,जिसे जीने की मोहलत नहीं है और मरने की इजाजत भी नहीं। 

क्रेडिट्स :-डेसी लुट्यन्स 

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment