"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

मोदी सरकार के उपलब्धियों पर एक नज़र

{[['']]}

लोकसभा चुनाव 2014 में पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने अपना लगभग 1 साल का कार्यकाल पूर्ण कर लिया है ! सरकार ने इस एक साल के भीतर कई ऐसे काम किये,जो सच मायनो में प्रशंसनीय है ! सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरती हुयी प्रतीत हो रही है ! आईये डालते है सरकार की उन उपलब्धियों पर नज़र:-

1) जन -धन योजना को लागू कर मोदी सरकार ने आम आदमी को एक बेहतरीन तोहफ़ा दिया ! इस योजना के तहत देश के प्रत्येक नागरिक अब बैंकिंग सेवा से जुड़ सकता है ! साथ ही साथ उन्हें इस बैंकिंग सेवा से जुड़ने पर 1 लाख रुपये का बीमा भी प्रदान होगा !!



2) मोदी जी ने देश को विकास के पथ पर ले जाने के अपने संकल्प को क्रियान्वित करते हुए, देश में पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाये जाने की योजना लागू की है !!



3) टैक्स में छुट-मोदी सरकार ने अपने पहले आम बजट में आम आदमी के लिए टैक्स छुट में बढ़ोतरी करके ये साबित कर दिया की वो मध्यम वर्गी परिवारों के बारे में सोचती है ! इस टैक्स छुट के तहत ढाई लाख रुपये तक की आय वालों को टैक्स नहीं चुकाना होगा ! यह सच मायनो में देश के मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी राहत है !!



4) मोदी जी ने “गुड गवरनेंस” के तहत सरकारी कार्यों के लिए,डाक्यूमेंट्स को गैजिटेट आफिसर से अटेस्ट कराने का झंझट ही ख़त्म कर दिया ! अब छात्र द्वारा प्रामाणित डाक्यूमेंट्स को सरकारी मान्यता दे दी गयी है !!



5) मोदी सरकार ने देश के सभी परिवारों के लिए आवास की योजना लागू की है ! इस योजना के तहत देश के प्रत्येक नागरिक के पास 2022 तक अपना खुद का घर होगा ! इस योजना के लिए सरकार द्वारा 4000 करोड़ रुपये आवंटित भी किया जा चुका है !!



6) कृषि संचयी योजना- मोदी सरकार ने किसानों के लिए सिचाई योजना बनाई है ! इस योजना के अंतर्गत किसानो की भलाई के लिए सरकार हर संभव कार्य करेगी ! इस योजना में सरकार ने अपने बजट से 1000 करोड़ रुपये आवंटित भी कर दिए है.



7) मोदी सरकार ने अपना कार्यभार संभालते हुए सबसे पहला और अतिमहत्वपूर्ण काम किया था कालेधन पर एसआईटी के गठन का ! सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को इसकी जाँच का जिम्मा सौंपा, साथ ही साथ 627  कालाधन रखने वाले लोगों के नामो की सूची भी कोर्ट को सौपी,और तो और सरकार ने तत्काल प्रभाव तक कालाधन के खिलाफ संसद में कानून भी पास करा लिया है !!



8) महंगाई से राहत-मोदी सरकार ने अपने इन 1 सालों के कार्यकाल के भीतर महंगाई पर लगाम लगाने के लिए भी कई कड़े फैसले लिए ! और इसी का नतीजा है कि देश में महंगाई कि दर लगातार घट रही है.सरकार के अपने शुरुवात के कार्यकाल के फैसलों भर से ही रिटेल महंगाई दर अप्रैल 2014 में 8.59% से घटकर मई में 8.28 और जून में घटकर 7.31 % हो गयी ! हालांकि मोदी सरकार को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की घटती कीमतों का भी लाभ मिला !!



9) मेक इन इंडिया योजना के तहत सरकार ने युवाओं के रोज़गार के लिए एक अच्छी पहल की है ! मेक इन इंडिया योजना के तहत देश में उत्पादन और उत्पादन से युवाओं को रोज़गार के अवसर प्रदान किये जायेंगे ! इस कदम से सही मायनो में देश की बेरोज़गारी दूर की जा सकती है !!


10) मोदी सरकार ने इस बार रेल को वोट बैंक की पटरी से उतारकर विकास के पथ पर दौडाने का मन बना लिया है ! इसी के चलते सरकार ने नईं ट्रेन चलाने के बजाये ,पुरानी ट्रेनों की सर्विस को दुरस्त करने का साहसिक फैसला उठाया है ! मोदी सरकार ने मुंबई के लिए भी मेट्रो की सौगात दी है,जिसके तहत मुंबई के आतंरिक इलाकों के भीतर मेट्रो रेल चलाने का प्रावधान है !!


11) आदर्श ग्राम योजना-सरकार ने ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए अपने कार्यकाल में तत्काल प्रभाव से आदर्श ग्राम योजना की शुरुवात कर दी है ! जिसके तहत हर एक सांसद को अपने क्षेत्र के एक गावं को गोद लेना होगा और उसे आदर्श ग्राम भी बनाना होगा ! इस योजना की शुरुवात होना यह प्रदर्शित करता है की मोदी सरकार शहरों के साथ -साथ ग्रामीण इलाकों के विकास पर भी जोर देना चाहती है !!


12) मोदी सरकार ने अपने अभी तक कार्यकाल में जिस अभियान से सबसे ज्यादा शाबाशी बटोरी,वो है स्वच्छताअभियान ! स्वक्छ्ता अभियान के तहत देश भर में स्वक्छ्ता को लेकर जागरूकता फैलाई गयी ! स्वयं नरेन्द्र मोदी सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे, और देश के 9 अन्य प्रभावी लोगों को इस योजना का ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया ! देश की जनता में इस अभियान को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिला है !!


13) करोड़ो देशवासियों की आस्था का प्रतीक,गंगा जिसे माँ का भी दर्जा मिला है ! उस गंगा को भी साफ़ करने का जिम्मा मोदी की सरकार ने उठाया है ! इस योजना को नाम दिया गया है “नमामि गंगे योजना” ! इस योजना के लिए अभी तक 2037 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके है ! और इस योजना को 5 साल तक पूरा करने का भी लक्ष्य रखा गया है !!


14) मोदी सरकार ने अपने “गुड गवर्नेंस” की फार्मूला के तहत, अभी तक के हर काम का ब्यौरा आम जनता को दिया है ! ब्यौरा देने के लिए इंटरनेट माध्यम का उपयोग किया गया है ! रेल बजट से लेकर महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता की राय भी ली गयी है जिससे ये पता चलता है कि मोदी सरकार अपने काम में पारदर्शिता को लेकर कितनी सजग है !


15) मन की बात कार्यक्रम में मोदी जी ने लोगों की शिकायतें सुनने और उनसे बातचीत करने का एक मंच प्रदान किया ! मन की बात कार्यक्रम की शुरुवात करके प्रधानमंत्री सीधा लोगों से जुड़े ! लोगों से हर मुद्दे पर बातचीत की ,प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कही भी और जनता के दिल की बात सूनी भी !!


Source:- AjabGajab

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment