"निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।"

आमिर खान और असहिष्णुता

{[['']]}

देश में असहिष्णुता बढ़ रही है, इस बात का एक उदहारण आमिर खान ने भी अपनी बातों से जाहिर किया। उन्होंने अपनी पत्नी किरण राव की बातें सामने रखीं। हाँ, उन्हें पूरा अधिकार है कि वे अपनी बातें जनता को बताएं और साथ ही भारत की जनता को भी समान अधिकार है कि गलत बात की आलोचना करें। मगर यह बात माननी होगी की जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रिया एक दम से सामने आई उससे आमिर खान को भी अंदाज़ा लग गया होगा कि शायद वे लोगों की भावनाओ को ठीक तरह से जान नहीं पाये। वे अपनी पत्नी की बात रखने में शायद ये भूल गए कि इस भारत देश ने ही उन्हें आमिर खान बनाया है। तमाम फ़िल्मी बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनकी खूब आलोचना की, अनुपम खेर ने भी ट्वीट करके क्या कुछ नहीं कहा :-
जाहिर है आमिर ने अपनी पत्नी की कही बात को लोगो तक पहुँचाया। लेकिन किन कारणों के चलते उन्होंने देश छोड़ने की बात की इसका सही सही खुलासा आमिर खान ने नहीं किया। उन्हें बताना चाहिए थे कि परिवार किन कारणों के चलते देश छोड़ने की बात कर रहा है। वे एक स्टार है और अपना यूँ बयां देकर चुचाप तो नहीं निकल सकते, बल्कि सभी की नजरें उन पर और तेज हो जाएँगी। उम्मीद तो यही है की वो स्पष्टीकरण देंगे तो ही बात साफ़ हो पायेगी। वरना लोग तो आलोचना करेंगे ही और हम भी करेंगे। 

About Admin:

मैं, पीताम्बर शम्भू, आप सभी के समक्ष अपने लेख व विचारों को पेश करते हुए… हाल-फिलहाल के हालातों का ब्यौरा रखने की भी कोशिश कर रहा हूँ। अगर पसंद आये तो जरूर पढियेगा। . . धन्यवाद…।।

Post a Comment